Ticker

6/recent/ticker-posts

[MP GK*]शहडोल जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान


शहडोल जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 


शहडोल जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान




मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान की इस श्रंखला में जिलों से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों में यहां पर  शहडोल जिले से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य दिए गए हैं, जो कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MP police exam ,MP teacher eligibility test, MPPSC , peb exam ,patwari exam ,SSC, banking exam, railway exam etc. की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी है



 Shahdol district important fact in Hindi


🟤शहडोल जिले के बारे में ऐसा कहा जाता है कि प्राचीन काल में यहां हजारों तालाब थे!


🟤सहस्त्र+डोर से शहडोल शब्द बना है!


🟤शहडोल शब्द का अर्थ है~ हजारों तालाब!


🟤स्वतंत्रता आंदोलन का प्रमुख केंद्र बुढार [शहडोल ]रहा है!


🟤 मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी कोयला खदान सोहागपुर शहडोल में स्थित है!


🟤 सोहागपुर की कोयला खदान एशिया की सबसे बड़ी कोलफील्ड है!


🟤 मध्यप्रदेश में यूरेनियम सिर्फ शहडोल जिले में पाया जाता है!


🟤सोन नदी पर बाणसागर परियोजना देवलोंद शहडोल में स्थित है!


🟤बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान शहडोल में स्थित है!


🟤शहडोल जिला कोयले के लिए प्रसिद्ध है!


🟤शहडोल जिले में मीथेन गैस संयंत्र रिलायंस ग्रुप द्वारा स्थापित किया जा रहा है!


🟤शहडोल जिले के अंतरा नमक स्थान में कंकाली देवी का मंदिर स्थित है!


🟤 शहडोल [बाणगंगा ]में विटारेश्वर मंदिर स्थित है जिसका निर्माण कलचुरी शासक युवराज देव ने करवाया था!


🟤शहडोल में पनपथा अभ्यारण भी स्थित है!